विजय शंकर
पटना । पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में आज महेशपुर इलाके में एक फोम फैक्ट्री में आग लग गई । आग के कारण फोम फैक्ट्री में रखें करीब 7-8 लाख के फोम के गद्दे खाक हो गए । आग कैसे लगी इस पर कोई पता किसी को नहीं चल सका है । देर शाम तक फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ी आग बुझाने में लगी थी ।
जानकारी के अनुसार फोम फैक्ट्री पिछले दो-तीन दिनों से बंद थी और कारखाने में कोई काम नहीं हो रहा था । आग की भीषण स्थिति को देखकर पूरे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और आग के गोले देर शाम तक हवा में उड़ते रहे ।
इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक आबिद हुसैन ने बताया कि करीब 6-7 लाख रूपये का माल गोदाम में था और आगजनी में नुकसान हुआ है । गद्दे जलकर राख हो गए । इस संबंध में गोदाम के मकान मालिक ने बताया के दिन में गोदाम बिल्कुल सुरक्षित था और खाना खाने हम चले गए थे वहां से लौटने के बाद जब आए तो पता चला की फैक्ट्री के गोदाम से धुआं निकल रहा है । देर शाम तक फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही और आसपास के लोगों कि भीड़ भी जुटी रही ।