सुबोध,
किशनगंज 24 अप्रैल। बिहार के किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के गायसाल रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को कैपिटल ट्रेन 13248 में आग की घटना से यात्रियों में मची अफरा- तफरी ।समय रहते ही रेलकर्मियों द्वारा दमकल की मदद से आग बुझा दी गयी ।इस घटना में जानमाल को कोई नुकसान नही पहुंची है।
गायसाल रेल अधिकारी के मुताविक ट्रेन परिचालन में यह सामान्य घटना है।जो ब्रेक बर्निग की घटना है अत्यघिक घर्षण के कारण आग उत्पन्न होने बाद धुआ निकलने लगती है।उन्होंने बताया कि केपिटल एक्सप्रेस ट्रेन 13248 दानापुर से यहा पहुंची ही थी कि ट्रेन की बॉगी संख्या एस-3 के नीचे ब्रेक के पास आग का धुआ निकलते देख रेल कर्मियों के द्वारा इस स्टेशन पर ट्रेन रोकी गयी। तुरंत में दमकल की मदद से आग बुझा दिया गया।
मौके ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद ट्रेन रूकते ही सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये थे और हम सभी सुरक्षित हैं सिर्फ भय से सभी यात्री ट्रेन के बॉगी से बाहर आ गये थे।इस दौरान कुछ एक घंटे के करीब ट्रेन लाईन पर आवागमण बाधित रही।