बलराम कुमार
सुपौल (बिहार) । सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ वाहन सहित पाँच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया । राघोपुर थाना-SHO रजनीश केसरी ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ देर रात गनपतगंज समीप NH-106 पर छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ वाहन सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।
बीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह ने राघोपुर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि राघोपुर SHO रजनीश केशरी को गुप्त सूचना मिली थी।
पुलिस ने त्वारित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर पंजाब नम्बर ट्रक और बंगाल नम्बर की कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 05 कारोबारी को गिरफ्तार किया ।
ट्रक और कार से विभिन्न ब्रांड के 290-कार्टून में कुल 6960-बोतल अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ चालक सहित अंतरराज्यीय पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । बरामद अंग्रेजी शराब का बाजार में करीब 40 लाख रुपया मूल्य आंका जा रहा है । बिहार में पंचायत चुनाव नजदीक आ गया है।
चुनाव में खपाने के लिए शराब की इतनी बड़ी खेप मंगाई जा रही थी। ट्रक का दो चालक पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिला मखु थाना निवासी गुरविंद्र सिंह एवं सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि लग्जरी कार से जो तीनो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसी के कहने पर सुपौल में शराब खपाने जा रहे थे। तीनों शराब तस्कर अररिया जिला के हरिपुर, एवं रामपुर के रहने वाले है। एक का नाम टुनटुन खान, दूसरा का नाम मो0 हसन, तीसरा का नाम मो0 कैसर बताया गया, जबकि बिहार में शराब पूर्णरूप से बंदी है। फिर भी शराब तस्कर नए नए हथकंडे अपना कर शराब तस्करी से बाज नहीं आते हैं।
आखिर इतनी दूरी तय कर एक राज्य से दूसरे राज्य शराब तस्कर शराब लेकर कैसे पहुँच गए। यह प्रशासन के लिए प्रश्न चिन्ह है।