विजय शंकर 
पटना 10 अक्टूबर 2021 , राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन करना सामुहिक जिम्मेवारी है।
बिहार मे हो रहे उप चुनाव में कुशेश्वर स्थान और तारापुर से राजद उम्मीदवार का चुनाव लड़ने का फैसला महागठवंधन में शामिल अन्य घटक दलों के सहमती से लिया गया है। सीपीआई एमएल , सीपीआई और सीपीएम ने राजद को सक्रिय समर्थन देने की घोषणा भी कर चुकी है। कौंग्रेस को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी ।
राष्ट्रीय पार्टी के रूप में कौंग्रेस की अहमियत को हम स्वीकार करते हैं पर उन्हें भी बिहार के संदर्भ में राजद की अहमियत को स्वीकार करनी होगी । साथ हीं जमीनी हकीकत का भी मूल्यांकन करना होगा ।हमारा लक्ष्य दोनों जगहों पर एनडीए को हराना है। कुशेश्वर स्थान और तारापुर दोनों जगहों से राजद उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगी। एनडीए सहित बाकी सभी उम्मीदवारों का जमानत जप्त हो जायेगा। गत विधानसभा के आम चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था , पर प्रशासनिक हेरा-फेरी कर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया गया । इस उप चुनाव को कुशेश्वर स्थान और तारापुर के मतदाता एक अवसर के रूप में देख रहे हैं । इसलिए मतदाताओं का भारी समर्थन राजद उम्मीदवारों को मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *