बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के महेश्तला में स्थित संपरीति फ्लाईओवर से फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एफसीआई) की लॉरी नीचे गिर गई। हालांकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है लेकिन उसकी जान बच गई है। घटना सोमवार सुबह 5:00 बजे के करीब की है। पुलिस ने बताया कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में सामान को उतारने के बाद ड्राइवर लॉरी को लेकर वापस जा रहा था। तभी संपरीति फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण बिगड़ गया और नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि सुबह का समय था और ट्रैफिक बहुत कम था जिसके कारण कोई और इसकी चपेट में नहीं आया है। चालक को चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।