पूर्व सांसद आर के सिन्हा के साथ मेधावी प्रतिभावान छात्र

विजय शंकर 

पटना : माता पिता की गरीबी का दंश झेलने वाले मेधावी छात्र छात्रायो को जब अवसर ट्रस्ट ने सवारा तो उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा आईआईटी में अपना परचम लहरा दिया।इन गरीब और मेधावी प्रतिभाओ को भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद आर के सिन्हा के अवसर ट्रस्ट ने आईआईटी का रास्ता बताया।प्रतिभा के आधार पर चयनित आधा दर्जन छात्र -छात्राओं ने उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है।
अवसर ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष आर के सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये बच्चे समाज के उस वर्ग से आते है जहाँ से इनके लिए उच्च शिक्षा के रास्ते दिखाई नही देते।किसी के पिता दिहाड़ी मजदूरी तो किसी के पिता निजी सुरक्षा एजेंसी में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। इन सभी 6 बच्चो को कल बिहार विधानपरिषद के सभागार में सम्मनित किया जाएगा । इस सम्मान समारोह में मुख्य आथिति के रूप में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और मंत्री सुमित सिंह उपस्थित रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *