मनीष कुमार
मुंगेर । इफ्तार पार्टी में बिहार और केंद्र के दो दिग्गज नेता शरीक हुए जिसमें पूर्व केंद्रीय और बिहार के मंत्री सैयद शनवाज हुसैन समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
इन दिनों पाक का महीना रामे रमजान चल रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वर्तमान आईटीसी यूनियन के अध्यक्ष प्रोफेसर अफसर शमशी ने रविवार को अपने निवास स्थित तोपखाना बाजार मोहल्ले में एक दावत ऐ इफ्तार पार्टी दी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शिरकत करने पँहुचे । इस इफ्तार पार्टी में आईटीसी के सैकड़ों वर्कर पँहुचे, वही कई राजनीतिक पार्टी के लोग तथा समाज के सभी वर्ग के लोग इस दावत ऐ इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पँहुचे । लगभग हजारों से ऊपर लोगो ने इस पार्टी की शान शौकत बढ़ाई।
इफ्तार शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन दलबल के साथ मुंगेर के तोपखाना बाज़ार पँहुचे जंहा भाजपा प्रवक्ता प्रोफेसर अफसर शमशी ने अपने सहयोगियों के साथ पूर्व मंत्री का स्वागत किया। दोनों नेता एक दूसरे के गले मे चादर और सर पे टोपी पहना कर एक दूसरे को बधाई दी ,वही इफ्तार शरू हुई तब अफसर शमशी और शाहनवाज हुसैन ने एक दूसरे के मुँह में खजूर खिला कर रोजा खोला । तब तमाम शिरकत करने पँहुचे लोगो ने भी इफ्तार खाना शुरू किया। इफ्तार खाने के बाद रमजान की नमाज अदा की गई,फिर शिरकत करने पँहुचे कई राजनीतिक पार्टी के लोगों ने दोनों नेताओं से मिलकर इस इफ्तार पार्टी की बधाई दी । फिर लोगो के द्वारा शाहनवाज हुसैन के साथ सेल्फी लेने का सिलसिला चलता रहा ।
वही पूर्व मंत्री शाहनवाज ने कहा कि प्रोफेसर शमशी जी के द्वारा आज इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया तथा इतनी भारी संख्या में सभी तबके लोगो का एक साथ जमावड़ा होना एक भाईचारा का बहुत बड़ा सन्देश समाज के लोगो के बीच जाएगा। देश और खासकर इस जिले के लोगो के बीच मजबूती से भाईचारा और देश की अखंडता का पैगाम इस इफ्तार से जाएगा तथा देश शहर में अमन चैन का संदेश भी जाएगा। इस कार्यक्रम में ख़ासकर आईटीसी के सैकड़ों वर्कर पंहुचकर अपने अध्यक्ष प्रोफेसर अफसर शमशी को इस इफ्तार पार्टी के लिए बधाई दी।