संजय श्रीवास्तव

आरा। 24 सितंबर 2024 को स्थानीय रमना मैदान में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थापित रेड क्रॉस ब्लड सेंटर का 19वां स्थापना दिवस मनाया गया। वर्ष 2006 में इस ब्लड बैंक की स्थापना की गई थी। आज का कार्यक्रम का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एवं पूरे वर्ष जिन संस्थाओं ने अधिक से अधिक रक्तदान करवाने में सहयोग किया है उनको सम्मानित करना है। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम चेयरमैन डा वी‌ एन यादव, संरक्षक श्री लाल दास राय, संरक्षक डॉक्टर एस के रूंगटा, संरक्षक जनाब मजहर हसनैन ,श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह, श्री दिनेश प्रसाद सिन्हा संयोजक रक्तदान समिति ,एवं उपसंरक्षक श्री नंदकिशोर सिंह, जनाब सरफराज अहमद खान, डॉ अर्चना सिंह, डॉ पी सिंह, डॉ केके सिंह डॉक्टर वीपी सिंह आदि के संयुक्त कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया कार्यकारिणी सदस्य डॉ जितेंद्र शुक्ला ने सर्वप्रथम रक्तदान देकर शिविर की शुरुआत की। तत्पश्चात वर्षभर जिन-जिन संस्थाओं ने यथा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब आफ आरा, एवं लायंस क्लब ऑफ आरा आधुनिक को मोमेंटो एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ वी एन यादव ने कहा कि वर्ष 2006 में पूर्व के अधिकारियों के अथक प्रयास से इस ब्लड बैंक की स्थापना हुई ,तब से लेकर आज तक जितने भी अधिकारी रेड क्रॉस में पदस्थापित हुए सबका प्रमुख लक्ष्य रक्तदान को बढ़ाना रहा। क्योंकि रक्तदान एक जीवनदान है और हम डॉक्टर समझ सकते हैं कि किसी मरीज के लिए रक्त की जरूरत क्या होती है। संरक्षक डॉ एसके रूंगटा ने कहा कि रेड क्रॉस ब्लड सेंटर के द्वारा पूरे भोजपुर जिले में गर्भवती महिला, डायलिसिस के मरीज, विशेष रूप से जो एक्सीडेंट होते हैं उन लावारिस लोगों को और थैलेसीमिया को बच्चों को जिनका जीवन हर समय संकट में रहता है रक्त की मदद कर उनका जान बचाना हमारा मुख्य उद्देश्य होता है। हमारे रेड क्रॉस ब्लड बैंक से हर संभव जरूरतमंद को मदद की जाती है और कई बार ऐसा हुआ है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर है या लावारिस है उनको निशुल्क मदद भी की जाती है। आने वाले समय में भी हम लोगों का यह प्रयास होगा कि हर संभव हम लोग जरूरतमंद को मदद करते रहें और रक्तदान की संख्या को बढ़ते रहे। पूर्व एमएलसी उप संरक्षक श्री लाल दास राय ने रेड क्रॉस की क्रियाकलापों एवं रक्तदान करने वाली संस्थाओं के साथ-साथ रक्त कोष के सभी कर्मचारियों की भी भुरी-भुरी प्रशंसा की और यह कहा कि यदि यह लोग समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं तभी हमारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक सफलता की ओर बढ़ रहा है निसंदेह यह सभी साधुवाद के पात्र हैं। आज के कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य एवं अतिथियों की भारी संख्या में गरिमामय उपस्थिति रही ,जिनमें कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं -श्री शिव कुमार सिंह,डा मदनमोहन द्विवेदी,श्री ए के पांडे, संजीव गुप्ता, पंकज प्रभाकर, गुंजय कुमार ,छोटू सिंह, अनूपसिंह, चंदन तिवारी, राजन, दिव्यांशु मिश्रा ,आदित्य कुमार सिंह। इस अवसर पर रक्तदान समिति के संयोजक डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंहा के साथ-साथ ब्लड सेंटर के सभी कर्मचारीयों यथा- 4 लैब टेक्नीशियन, 2 नर्स,1 कंप्यूटर ऑपरेटर,3 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं एंबुलेंस चालक को भी प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद देते सचिव डॉक्टर विभा कुमारी ने कहा कि ब्लड बैंक की स्थापना के पश्चात पिछले 19 सालों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। शुरुआती दौर में 100 से 150 व्यक्ति ही लाभान्वित होते थे, लेकिन वर्तमान में रेड क्रॉस ब्लड सेंटर 6000 से 6500 लोगों को प्रतिवर्ष लाभान्वित करता है। फिर भी मांग के अनुरूप पूर्ति नहीं की जा पा रही। हमारी कोशिश होगी कि आने वाले समय में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन हम अधिक से अधिक कर सके। आज की कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिन छात्रों ने रक्तदान भी किया उनके नाम इस प्रकार है-श्री जितेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र पांडे,दिव्यांशु मिश्रा, श्लोक दुबे, आकाश कुमार, वकील कुमारराम, सनी प्रसाद अभिषेक कुमार यादव सुखसागर कुमार सिंह बम भोला कुमार वीरेंद्र कुमार आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *