समस्तीपुर ब्यूरो
समस्तीपुर : अनुसूचित जाती के लोगों में कृषि कार्य के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से राजेंद्र कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा केंद्र द्वारा धान के उन्नत किस्म के बीजों का मुफ़्त वितरण किया गया l जिले के खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत, कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत और रोसड़ा प्रखंड के हरपुर पंचायत के कुल 145 किसानों के बीच सुगंधा – 5 एवं बी एन आर 305 किस्म के धान के बीजों का वितरण किया गया l केंद्र के निर्देशक के के सिंह ने बताया कि 110 दिनों में तैयार होने वाली इन बीजों को उपयोग में लाने से अधिक पैदावार होना सुनिश्चित है l वितरण शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना रानी ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए महिलाओं को भी कृषि कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदार बनने की जरूरत है l शिविर में भूतपूर्व उप प्रमुख इश्तेखार आलम, केंद्र के पदाधिकारियों के साथ साथ संबंधित पंचायतों के मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे l