धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद), : टाटा सिजुआ स्थित पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में शंकर नेत्रालय मेडिकल रिसर्च सेंटर फाउंडेशन चेन्नई व सहयोगी संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर 21 फरवरी से 24 फरवरी तक निःशुल्क नेत्र जाँच किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. उर्वसी काला, सम्पूर्ण भटाचार्य, मनीष सिंह,उज्जवल सिंह,जसमिनी सौभिग कुमार के द्वारा 200 लोगो की नि:शुल्क जाँच किया। साथ ही 25 फरवरी से 02 मार्च 2021 तक मोतियाबिंद ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा रहा है। आज करीब 200 लोगो की पंजीकरण सुबह 7 बजे से 1:30 तक किया गया। इस नेत्र जाँच शिविर में मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों को विश्व विख्यात शंकर नेत्रालय के मोबाइल आई सर्जिकल बस यूनिट जमशेदपुर सह टाटा स्टील के द्वारा सरकारी अनुमति से मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।