तरक्की, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं पीएम मोदी

इतिहास के पन्नों तक सिमट कर रह जाएगी कांग्रेस

विजय शंकर 

पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की तरक्की, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं। तरक्की ऐसी जिसे जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग महसूस करें। स्वाभिमान ऐसा कि कोई किसी के आगे हाथ न फैलाये और आत्मनिर्भरता ऐसी कि हर हाथ में काम हो।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि आज कोई दिन ऐसा नहीं होता, जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री जी किसी योजना का शिलान्यास या शुभारंभ नहीं करते। यहीं है देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा। प्रधानमंत्री जी का यहीं जज्बा और मजबूत इच्छाशक्ति उन्हें अन्य दलों के नेताओं से अलग करता है।
श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री की राह को ठोस और सार्थक स्वरूप प्रदान किया है। यह ठोस स्वरूप है ‘मैत्री सेतु’। फेनी नदी पर बना मैत्री सेतु दक्षिण त्रिपुरा को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ेगा। 1.9 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। इसका निर्माण दो साल में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें विलंब हुआ। इसके जरिए बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह जाना सुगम होगा। इस सेतु से न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि इससे व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *