कोरोना काल में छठ व्रतियों के लिए गंगाजल के वितरण हेतु टैंकरों की व्यवस्था शुरू

विजय शकर
पटना .। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि एवं नगर आयुक्त पटना नगर निगम ने संयुक्त रुप से छठ व्रतियों के लिए गंगाजल के वितरण हेतु टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विदित हो कि कोरोना के कारण जिला प्रशासन के द्वारा छठ महापर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए उनके घर तक गंगाजल पहुंचाया जा रहा है । इस क्रम में नगर निगम के 75 वाहनों के माध्यम से आज श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के महापर्व के व्रतियों के लिए गंगाजल का वितरण सुनिश्चित किया गया है ।

कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि छठव्रती यथासंभव अपने अपने घर में ही छठ पूजा करें । कोरोना संक्रमण के इस दौर में छठ घाटों पर भीड़ भाड़ ना लगाए।
छठ महापर्व 2020 के अवसर पर पटना शहरी क्षेत्र के खतरनाक/ अनुपयोगी घाटों की सूची प्रशासन ने जारी कर दी है । उन घाटों में बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टी एन बनर्जी घाट ,जजेज घाट, वंशी घाट ,जहाज घाट, अंटा घाट, सिपाही घाट, बी एन कॉलेज घाट, बालू घाट, खाजेकला घाट ,पत्थर घाट ,अदरक घाट, रिकाबगंज घाट, पीर मदड़िया घाट, नंदगोला घाट, नूरुउद्दीन घाट,बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, केशवराय घाट , बांस घाट शामिल है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *