श्याम किशोर
गया ।23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। बलिदान दिवस के रूप में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड एवं उनके 35 सहयोगी संस्थाओं के द्वारा जिले में कुल 24 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।बलिदान दिवस के रूप में 23 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के तहत शहर के टावर चौक स्थित एक प्रतिष्ठित होटल सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित पंजाब से आए शहीद सुखदेव सिंह के वंशज विशाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रक्तदान शिविर के मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्था के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विशाल सिंह ने कहा कि देश में आज जो भी आजादी मिली है वह देश भक्तों के कारण ही संभव हो पाई है वही उन्होंने बिहार सरकार और बिहार के राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ देश में नेता कुर्सी भगत हो गए हैं, जबकि उन्हें देशभक्त होने की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आज के दिन ही कई देशभक्त अपनी जान की बलिदान दिए थे इसलिए पंजाब सरकार के द्वारा 23 मार्च को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। उन्होंने बिहार सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बलिदान दिवस के रूप में 23 मार्च को सरकारी छुट्टी बिहार सरकार को घोषित करना चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहां की बिहार में सरकारी छुट्टी घोषित करने के साथ-साथ बिहार सरकार को सरकारी कार्यक्रम के तहत विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन कराना चाहिए।
वही विशाल रक्तदान शिविर के मौके पर शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सोनी वर्मा ने बताया कि बलिदान दिवस के रूप में 23 मार्च को गया जिले में कुल 24 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्था के द्वारा विगत 10 वर्षों से रक्तदान कर कई जरूरतमंदों को जान बचाई गई है ।उन्होंने खासकर युवाओं से भी अपील किया है कि रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करें।
*202 दो बार कर चुके हैं रक्तदान, रक्तदान से डरे नहीं जरूर करें रक्तदान:- भूपेंद्र*
वही इस मौके पर रक्त वीर के रूप में उपस्थित भूपेंद्र दवे ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से अभी तक 202 बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है अगर किसी व्यक्ति का सोच है की डर लगता है तो उन्हें रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है ।उन्होंने भी खासकर के युवाओं से रक्तदान करने की अपील किया है ।उन्होंने कहा कि रक्तदान आज के परिवेश में अति आवश्यक है क्योंकि अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्यों की रक्त की आवश्यकता होती है और उसे समय पर पूरा नहीं किया जाए तो रक्त की कमी से जान भी चली जाती है जिसको लेकर भी रक्तदान करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक के रूप में प्रमोद भदानी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।