गया में अपना पहला कॉर्पोरेट सेंटर लॉन्च किया

श्याम किशोर
गया।
देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश प्लस बायजुस ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उन सभी छात्रों के लिए हिंदी माध्यम में बैच की शुरुआत की है। जो जेईई एवं नीट परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं। आकाश प्लस बायजुस ने विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई है और यह इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए अंग्रेज़ी माध्यम में डिज़ाइन किए गए कोर्स के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन सभी छात्रों को एकीकृत तरीके से शिक्षण का अनुभव प्रदान करना है। जो क्षेत्रीय भाषाओं में अपने बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। इस अवसर पर, आकाश प्लस बायजुस ने गया में अपने पहले कॉर्पोरेट केंद्र का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर आकाश प्लस बायजुस के उप-निदेशक, शैलेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्वस्तरीय सेवाओं को छात्रों के घर तक पहुंचाना है ताकि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए लंबी दूरी तय करने या दूसरे शहरों में जाने पर समय और पैसे बर्बाद करने की आवश्यकता न हो। यह शाखा छात्रों को ऑफ़लाइन और ‘हाइब्रिड’ दोनों माध्यमों से शिक्षा उपलब्ध कराने की सुविधाओं से लैस है। जिसमें शहर में नीट एवं जेईई उम्मीदवारों के साथ-साथ आठवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूल, बोर्ड, ओलंपियाड तथा छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी के लिए आमने-सामने की पढ़ाई एवं वर्चुअल कक्षाओं का सही मिश्रण शामिल है। नए केंद्र में सुरक्षित माहौल में कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था की गई है। आकाश प्लस बायजुस जिले के छात्रों को दिल्ली और कोटा जैसे शहरों की तरह कक्षा में पढ़ाई का बेहतरीन अनुभव एवं सर्वोत्तम सुविधाएं बेहद किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।
जिले के इस केंद्र पर शैलेश कुमार के साथ उप-महाप्रबंधक समरेंद्र कुमार संचालन एवं बुनियादी सुविधाओं की देखरेख करेंगे। दिल्ली में 10 साल के अनुभव के साथ, उन्होंने मुख्य रूप से बुनियादी सुविधाओं की देखरेख और संचालन के क्षेत्र में काम किया है। गया केंद्र छात्रों के माता-पिता को उनकी उपस्थिति, परिणाम और पीटीएम से संबंधित सूचनाएं भेजने के लिए तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इतना ही नहीं, यहां अभिभावक एवं शिक्षक की ऑनलाइन बैठक की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने कहा छात्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता’ देने के अपने दृष्टिकोण के साथ, हमारा संकल्प उम्मीदवारों को शिक्षा का सबसे बेहतर अनुभव प्रदान करना है। हिंदी माध्यम के पाठ्यक्रमों की शुरूआत से छात्रों को भाषा की बाधा को दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही उन्हें भी अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का हौसला मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *