घटना को लेकर उचित जांच कर कार्रवाई करने हेतू एसएसपी से किया मांग
गया ब्यूरो
गया : शुक्रवार को रात्रि में कोतवाली थाना अंतर्गत मुरारपुर देवी स्थान के नजदीक एक घर मे गृह प्रवेश के समय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा शनिवार को पीड़ित के घर पहुचकर घटना की जानकारी लिया। इस संबंध में पीड़ित परिजन से मुलाकात करने के बाद कहा कि मुरारपुर मुहल्ले में कुछ शरारती तत्व रहते हैं और देवी स्थान के नजदीक गलत मंशा से शराब और सिगरेट पीने का कार्य करते हैं।रात में मुरारपुर मुहल्ले में शरारती तत्वों का अड्डा बना रहता है। आमलोगों को वहां पर जाना मुश्किल होता जा रहा है।, उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात्रि को घर पर पत्थर और खाली बोतल से हमला बोल दिया गया।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक से उक्त घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। खासकर मुरारपुर मुहल्ले के सी सी टीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है ताकि आनेवाले समय में इस तरह का दुस्साहस कोई नहीं कर पाये।
उक्त घटना की भाजपा कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, विनोद शर्मा, दीपक चंद्रवंशी वार्ड पार्षद आदि लोग शामिल थे।