गया ब्यूरो
गया : कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी (बीटीएमसी) द्वारा जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य उपकरण सामग्री उपलब्ध कराया गया ।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बीटीएमसी को गया जिला वासियों की ओर से धन्यवाद दिया। खासकर उन्होंने बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी तथा चीफ मोंक भीखू चालिन्दा को धन्यवाद दिया।
उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की लड़ाई में विभिन्न संस्थाओं द्वारा काफी सहयोग किया है। मरीजों के इलाज हेतु विभिन्न उपकरण मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट इत्यादि सामग्रियों का सहयोग दिया है। संपूर्ण जिलावासी तथा जिला प्रशासन इन संस्थाओं के प्रति आभारी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *