gaya bureau
गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण अस्पताल से दवा व्यवसाई नारायण प्रसाद कोविड-19 का वैक्सीन लेकर निकल बाहर आए तो पुलिस के वर्दी में रहे दो अपराधी दवा व्यवसाई नारायण प्रसाद से रत्न जड़ित अंगूठी की ठगी कर फरार हो गए हैं। इस संबंध में दवा व्यवसाई नारायण प्रसाद ने बताया कि एक अपाचे गाड़ी पर दो सवार व्यक्ति आकर अपने आप को गया पुलिसकर्मी का परिचय दिया और कहा कि आप ही के जैसा एक बुजुर्ग व्यक्ति से अज्ञात अपराधी बेशकीमती सामान छीन कर फरार हो गए हैं। ऐसा कहने पर दवा व्यवसाई नारायण प्रसाद ने तथाकथित पुलिसकर्मी के रूप में रहे अपराधी से पूछा कि मैं क्या करूं। उसके बाद पुलिसकर्मी के वेष में रहे अपराधियों ने पीड़ित नारायण प्रसाद को अंगूठी खोल कर रखने को कहा। जिसके बाद एक कागज में लपेट कर अपराधी ठगकर फरार होने में सफल रहा। इस संदर्भ में पीड़ित नारायण प्रसाद कोतवाली थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। थाना में दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित नारायण प्रसाद ने कहा है कि रविवार को लगभग दोपहर 12 बजे दिन में जयप्रकाश नारायण अस्पताल से कोविड-19 का सुई लेकर बाहर निकले जिसके बाद यह घटना घटी है। गौरतलब है कि जिले में नव पदस्थापित एसएसपी हरप्रीत कौर द्वारा बीते दिनों पैंथर मोबाइल के रूप में गस्ती करने के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया है। इसका नाजायज फायदा अपराधी भी इन दिनों उठा रहे हैं। इस ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने अपने आप को पैंथर मोबाइल का जवान बताकर इस घटना को अंजाम दिया है ।हम आपको बताते चलें कि रविवार की दोपहर जिस वक्त दवा व्यवसाई ठगी का शिकार हुए उस वक्त जिले में नव पदस्थापित एसएसपी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग भी चल रही थी। इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि एक और जहां गया पुलिस अपराध मुक्त गया को बनाना चाहती है वहीं दूसरी ओर गया में बेलगाम हुए अपराधी भी पुलिस को चकमा देने में पीछे नहीं है। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं कोतवाली थाने के पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है हालांकि यह घटना गया पुलिस पर एक सवाल खड़ा करती है कि शहर के अति व्यस्त मार्ग जीबी रोड में इस तरह का घटना घटती है तो अपने आप में एक तुक्ष प्रश्न है ,जो गया पुलिस पर प्रश्न उठा रही है।