जिलाधिकारी ने स्वयं भी लिया प्रिकॉशनरी डोज
गया ब्यूरो
गया : सोमवार को जिला पदाधिकारी, डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण के बचाव हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि आज अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों तथा जो 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संक्रमित व्यक्ति हैं, उन्हें ससमय मेडिकल किट आशा/एएनएम अथवा सेविका के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उनका थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच अवश्य की जाए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि एंटीजन टेस्ट के परिणाम में पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट अवश्य दें। उन्होंने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि वे मेडिकल किट पर्याप्त संख्या में तैयार करावें तथा उन्हें ससमय होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मामलों को दवा की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को दिए गए टीका की समीक्षा की गई। बताया गया कि 10 तथा 11 जनवरी 2022 को फ्रंट लाइन वर्कर निश्चित रूप से जाकर प्रिकॉशनरी डोज अवश्य ले लें। बैठक में बताया गया कि टीकाकरण हेतु टिकारी प्रखंड बहुत अच्छी उपलब्धि प्राप्त किया है। साथ ही शहरी क्षेत्रों द्वारा भी अच्छा कार्य किया गया है, परंतु परैया, अतरी, डोभी, मोहनपुर, मोहड़ा, नीमचक बथानी इत्यादि प्रखंडों की उपलब्धि संतोषजनक नही है, जिसे बढ़ाने का निदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि अबतक परैया, मोहड़ा, अतरी, आमस में एक भी पॉजिटिव केस नही है। बैठक में बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संक्रमित लोग, जो होम आइसोलेशन में भर्ती है, उनका इलाज आशा/एएनएम/सेविका द्वारा उनके घर पर जाकर किया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा +2 ज़िला स्कूल जाकर फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया तथा स्वयं भी प्रिकॉशनरी डोज लिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम, स्वास्थ्य सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा टीका लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निबंधन एवं टीकाकरण कार्य का विस्तार से निरीक्षण किया गया।*
ज़िला पदाधिकारी ने सभी फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रिकॉशनरी डोज अवश्य ले लें ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचाव हो सके।