श्याम किशोर
गया पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के विरोध में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के विरोध में नक्सलियों ने एक दिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया था। गुरुवार को बिहार बंद के दौरान गया मुगलसराय रेलखंड पर गुरारू थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर से पुलिस ने एक बम को बरामद किया है। रेलवे ट्रैक पर नक्सलियों द्वारा बम बिछाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। बम मिलने के बाद पुलिस के द्वारा ज्ञास लगाया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य रेलवे ट्रैक पर बम बिछाया गया था।
रेलवे ट्रैक पर बम मिलने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त हो गया था।बम मिलने के बाद गया मुगलसराय रेलखंड पर अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित भी रहा ।नक्सलियों द्वारा किए गए बंद को लेकर डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता को बुलाकर घटनास्थल के आसपास छानबीन किया गया। इस संबंध में ग्रामीण एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुरारू स्टेशन के समीप बम मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच टीम मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच की। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई करने हेतु जिला पुलिस सहित रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।