मृतक छात्र के परिजनो ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया लापरवाही का आरोप
(श्याम किशोर)
गया : गया पटना सड़क मार्ग पर रसलपुर के समीप संचालित प्रतिष्ठित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय कृष्ण प्रकाश की मौत बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में हुई ।14 वर्षीय कृष्ण प्रकाश शहर के बाटा मोड़ के समीप रहने वाले प्रकाश चंद्र के पुत्र प्रतिदिन की तरह 8:45 सुबह में स्कूल बस से स्कूल गया था।विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोपहर 3:45 में उनके पिता प्रकाश चंद्र के मोबाइल पर कृष्ण प्रकाश की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद प्रकाश चंद्र आनन-फानन में स्कूल पहुंचे ,जिसके बाद कृष्ण प्रकाश को जेपीएन अस्पताल लाया गया ।जेपीएन अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच कर छात्र कृष्ण प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद जेपीएन अस्पताल में उनके परिजनों सहित काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं। वही इस सूचना पर सिटी डीएसपी पीएन साहू एवम कोतवाली थानाध्यक्ष जे पी एन अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। वही इस संदर्भ में मृतक के पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि उनके पुत्र कृष्ण प्रकाश प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह स्कूल गया वह पूरी तरह से स्वस्थ था ।उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय की ओर से लापरवाही की गई है ,अगर विद्यालय में किसी छात्र का तबीयत खराब होता है तो विद्यालय के प्रबंधन द्वारा तुरंत सूचना दिया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि कृष्ण प्रकाश का पूरी तरह से तबीयत खराब हो गया जिसके बाद सूचना दी गई ।उन्होंने कहा कि स्कूल में ही कोई घटना घटित हुई है जिससे उसकी मौत हो गई । उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है ।वही सिटी डीएसपी शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। इस मौत की सूचना पर उनके परिजनों एवं मोहल्ले वासियों में कोहराम मच गया।