गया। कला, संस्कृति व युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गया जिला विद्यालय प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में गया के जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में टीम का प्रतिनिधित्व किया। जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों बिभिन्न प्रतियोगिताओं अपनी उच्च स्तरीय प्रतिभा कौशल को दिखाया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत एथेलेटिक्स में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में समृद्धि शर्मा को स्वर्ण-पदक मिला। वहीं हैंडबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में विद्यालय उपविजेता रहा। खो-खो अंडर 14 बालिका वर्ग में भी जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल खिलाड़ी उपविजेता रहे। शतरंज में श्रेष्ठ कुमार को स्वर्ण पदक व अधर्व रजत मिला। इधर वुशु में शिवम मिश्रा को स्वर्ण, अंजीत को स्वर्ण , अनुज को रजत , साहिल को रजत , हनी को कांस्य पदक , रिशु को कांस्य , शुभम को कांस्य पदक मिला। वहीं ताईकांडो में सुहानी , अंशिका , दिव्यांशु , अमन , हर्ष एवं शिवम को स्वर्ण पदक मिला साथ ही अनुकर , काव्या और शिवानी ने रजत पदक प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन रवींद्र सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ियों तथा स्कूल के खेल-प्रशिक्षकों को हर्षोल्लास के साथ बधाई व शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं छात्रों को गुणात्मक शिक्षा व एक्टिविटी के क्षेत्र में आनेवाली हर रुकावट को दूर करने के लिये हर संभव सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिये संकल्पित हूँ। हमारे अभिभावक हमारे एसेट हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *