गया ब्यूरो
गया । जीआरपी थाना की पुलिस ने देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान 117 पीस कछुआ बरामद किया है । जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । सभी कछुए की गिनती करके वन बिभाग को सुपुर्द किया गया है । इस सम्बन्ध में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है जिससे यह पता नहीं चल सका है कि कछुआ कहाँ जा रहा था और इस धंधे के पीछे कौन लोग हैं ।
जीआरपी थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में 2 बोरा बरामद किया गया था । उस बोरे को खोला गया तो उस में कछुआ पाया गया । उन्होंने यह भी बताया बोरा सीट के नीचे रखा हुआ था । जब बोरा खोला गया तो उस बोरे में कछुआ मिला है । सभी कछुए की गिनती करके वन बिभाग को सुपुर्द किया गया है तथा जीआरपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथिमिकी भी दर्ज किया गया है ।