बांकेबाजार थाना क्षेत्र में 17 मई को रात्रि में पेट्रोल पंप एवं एक बस सहित एक मोटरसाइकिल को लेवी को लेकर किया था आग के हवाले
श्याम किशोर
गया। बीते दिनों जिले के बाँकेबाजार थाना अंतर्गत लेवी वसूलने को लेकर पेट्रोल पंप सहित एक बस एवं एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले करने वाले संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है ।के के टाइगर नामक संगठन का मुख्य संचालनकर्ता छोटू चौधरी उर्फ नन्हका उर्फ धनंजय चौधरी उर्फ के के टाइगर जो रोशन गंज थाना के लेम्बोइया गांव का निवासी है एवं उदय चौधरी के साथ विकास चौधरी को पुलिस ने उक्त मामले के साथ अन्य कांड में वांछित रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा ,10 जिंदा कारतूस ,एक खोखा ,एक मिस फायर गोली, तीन मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल ,4 सिम एवं के के टाइगर संगठन का नाम लिखा हुआ एक पर्चा पुलिस ने बरामद किया है ।इस संबंध में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान अन्य सहयोगियों का नाम का पता चला है जिसके लिए बिहार ,झारखंड एवं अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है ।इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक एसआईटी का गठन कर यह कार्रवाई की गई है। गया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों शातिर अपराधी को उत्तर प्रदेश बनारस के सारनाथ से गिरफ्तार किया है ।गौरतलब है कि केके टाइगर संगठन के नाम पर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कई सड़क निर्माण कार्य में लेवी वसूलने का कार्य करता था। लेवी नहीं मिलने पर बीते दिनों रोशन गंज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले इस संगठन के द्वारा कर दिया गया था ।वही बीते 17 मई की रात्रि में बांके बाजार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर बस एवं मोटरसाइकिल सहित पेट्रोल पंप के नोजल में आग लगा दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद केके टाइगर संगठन के सदस्यों ने हवा में हथियार लहराते बांके बाजार से देलहो गांव के रास्ते अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी अपनी मोटरसाइकिल चोड़ भाग गया था जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले आई थी। जिसके बाद गया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया ।इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में केके टाइगर संगठन के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आतंक कायम किया जा रहा था जिस पर अंकुश लगाया गया है।