अपहरण में शामिल चार अपराधियों को भी पुलिस किया गिरफ्तार, अपहरण में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल भी बरामद,
मामला गया के मुफस्सिल थाना एवं वजीरगंज थाना में कराया गया था दर्ज
श्याम किशोर
गया। गया के मुफस्सिल थाने में दर्ज एक अपहरण का मामला को गया पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है ।इस अपहरण में संलिप्त अपहरणकर्ता का मुख्य सरगना रौशन कुमार एवं इसके तीन साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार किया है ।वही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहरण में प्रयुक्त होने वाले वाहन एवं दो मोबाइल एवं दो सिम कार्ड को भी बरामद किया है। इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि बीते 3 नवंबर 21 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी बाल्मीकि सिंह के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था ।लिखित आवेदन में बाल्मीकि सिंह के द्वारा उनके सात वर्षीय पुत्र मोहित कुमार का अपहरण कर लिया गया है।अपहरण के बाद अपहरण करने एवं फिरौती 6 लाख रुपया नही देने पर जान से मार देने की धमकी का मामला दर्ज कराई गई थी। इस मामले को लेकर गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया था ।वही गया पुलिस इस घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही थी। इस मामले में गया पुलिस के द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और फिरौती मांगने वाला का मोबाइल के माध्यम से तकनीकी शाखा की टीम और गया पुलिस नवादा जिले के बारसलिगंज पहुंच कर अपराधियों को गिरफ्तार किया । इस संबंध में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में छोटू कुमार सिंह उर्फ कमांडो ,शिवम कुमार मिश्रा एवं सत्यम कुमार उर्फ नेपाली उर्फ नेपा जो वारसलीगंज के रहने वाला हैं। वही गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम कुमार उर्फ नेपाली के निशानदेही पर अपहरण का मुख्य सरगना वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव का रहने वाला रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
वहीं एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में संलिप्तता की बात स्वीकारी गई है। वही गिरफ्तार अभियुक्तों ने एटीएम कलोन एवं विज्ञापन के नाम पर लोगों से ठगी करने का भी बात स्वीकार किया है । वहीं एसएसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।