गया ब्यूरो
गया। शहर के रामसागर तालाब स्थित सरस्वती नर्सिंग होम में सेवा भारती के द्वारा वेंटीलेटर डोनेट किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक देवनाथ मेहरवार, सह प्रांत प्रचारक उमेश रंजन, सरस्वती नर्सिंग होम के निदेशक डॉ० जयदेव सिंह, डॉ० सुधा कुमारी, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राहुल दत्ता, सचिव विक्की बरनवाल के द्वारा सामुहिक रूप से वेंटीलेटर मशीन का पूजा किया गया।
तत्पश्चात दान का कार्य पूर्ण किया गया। डॉ० जयदेव सिंह ने बताया कि नर सेवा, नारायण सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज कल्याण हेतु वेंटीलेटर नर्सिंग होम को दिया गया। सेवा भारती हमेशा से समाज के विपत्तियों में कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करता आ रहा है। जब-जब समाज में विपदा आती है, तब-तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लग जाते हैं।
भविष्य में कोरोना जैसे महामारी से लड़ने में मदद मिले इसलिए पूरे भारत में सेवा भारती के द्वारा अस्पतालों में वेंटीलेटर दान किया जा रहा है। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेवा इंटरनेशनल संस्थान के द्वारा सेवा भारती को कुल 2 वेंटीलेटर प्राप्त हुआ था। जिसमें एक वेंटीलेटर पूर्व में वैष्णवी हॉस्पिटल को दिया गया था और दूसरा आज सरस्वती नर्सिंग होम को दिया गया। भविष्य में गंभीर बिमारियों का इलाज गया नगर में भी आसानी से हो सके, इसके लिए सेवा भारती प्रमुख रूप से तत्पर होकर कार्य कर रहा है। मौके पर जिला प्रचारक देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार, रंजन गुप्ता, सारिका कुमारी, राजेश कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।