श्याम किशोर
गया। बोधगया के सूरजपुरा गांव निवासी स्वर्गीय अभय सिंह के तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी रोबिन सिंह के द्वारा किया गया ।इस मौके पर लगभग 6 सौ गरीब असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण बोधगया नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर स्व अभय सिंह के पुत्र सह युवा समाजसेवी रोबिन सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए गरीबों को कंबल दिया गया । स्वर्गीय अभय सिंह के तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर यह आयोजन किया गया है। वही इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी रोबिन सिंह के द्वारा किए गए कम्बल वितरण कार्यो की सराहा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रोबिन सिंह समाज के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्वर्गीय अभय सिंह भी सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।