श्याम किशोर
गया। बिहार विधान परिषद प्राधिकार चुनाव को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। एनडीए गठबंधन के समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में मनोरमा देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।वही महागठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार नागेंद्र ने नामांकन कराया। तीसरे प्रत्याशी के रूप में लोजपा से सत्येंद्र कुमार ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा है। गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद का चुनाव आगामी 4 अप्रैल को होना तय हुआ है जिसके तहत नामांकन की गई । बिहार विधान परिषद चुनाव की मतगणना आगामी 7 अप्रैल को की जाएगी ।नामांकन प्रक्रिया के उपरांत नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन समारोह के रूप में अलग-अलग जगहों पर सभा का भी आयोजन किया था। नामांकन समारोह में सभी प्रत्याशियों की ओर से दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित की गई थी ।एनडीए समर्थित उम्मीदवार मनोरमा देवी एवं महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एवं लोजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले सत्येंद्र कुमार के समर्थन में भी लोजपा के कई वरिष्ठ नेता सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित होकर सभा को संबोधित किया।
हम आपको बता दें कि एनडीए समर्थित जदयू पार्टी से उम्मीदवार मनोरमा देवी जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की पत्नी जो पूर्व में भी विधान परिषद सदस्य के रूप में काबीज रही है ।वही महागठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव बीते विधान परिषद चुनाव में भी अपना किस्मत आजमा चुके है।
हम आपको बता दें कि पूर्व मंत्री सह बेलागंज विधानसभा के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के संबंधी है ।वहीं लोजपा प्रत्याशी के रूप मे सत्येंद्र कुमार जहानाबाद जिले के हुलासगंज के प्रखंड प्रमुख पद पर काबीज रहे हैं।