श्याम किशोर
गया। शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में शहर के विसार तलाब के समीप शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के बैनर तले गुड, चूड़ा तिलकुट एवं कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वार्ड पार्षद सरिका वर्मा के द्वारा एक नेकी के दीवार का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पार्षद सरिका वर्मा ने कहा कि नेकी की दीवार के माध्यम से गरीब असहायओं के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया जाएगा ।वही इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि बीते कई दिनों से शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा इस तरह का नेक कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है और उम्मीद करते हैं कि इस तरह का सराहनीय कार्य आगे भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा ,गुड़ एवं तिलकुट के साथ-साथ कंबल लेने वाले गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है जिससे यह साफ तौर पर दिखता है कि गरीब असहाय लोग आज भी इन सभी चीजों के लिए मोहताज रहते हैं। इस मौके पर सुनील बंबइया, राजीव रंजन, अभिषेक, सोनी कुमार वर्मा, मनीष मिश्रा, अंजनी गौतम, रंजन मिश्रा ,गौतम सोनी, पप्पू गोस्वामी, आनंदी रजक, गांधी प्रसाद, शंभू दास ,अमृत कुमार एवं कई सदस्य लोग उपस्थित थे।