गिरफ्तार आरोपियों में उमेश सिंह का है अपराधिक इतिहास :एएसपी
गया ब्यूरो
गया, जिले के चंदौती थाना अंतर्गत जमुने में हथियार के बल पर जेवरात व्यवसायी से 6 लाख की आभूषण लूट मामले को पुलिस ने सोमवार को उदभेदन किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।
उक्त बातें गया के एएसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि चंदौती थाना अंतर्गत जमुने के समीप जेवरात व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 6 लाख की आभूषण लूट कर फरार हो गए थे।
सूचना पर चंदौती थाना के पुलिस कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया, जिसमें एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और इसी के आधार पर लूटी गई आभूषण के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तारी हुई। अपराधियों की गिरफ्तारी जहानाबाद जिले से हुई है। पुलिस अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लूटी गई आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। ये अन्तरजिला अपराधकर्मी हैं। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्याम सुंदर प्रसाद मेन थाना के खुरियामा गांव का रहने वाला है। वही दूसरा आरोपी अरवल जिले के करपी थाना के तरह गांव का उमेश सिंह उर्फ पांडे जी है ।इसके साथ गया जिले के मखदुमपुर थाना के
ओरबीघा गांव निवासी साधु यादव के पुत्र चंदन उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया गया है ।एसपी मनीष कुमार ने यह भी बताया कि उमेश सिंह और पांडे जी का अपराधिक इतिहास भी है। उमेश सिंह के विरुद्ध अरवल जिले के करपी थाना में एक मामला पहले से दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।