विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना का टीका लगवा कर करोड़ों लोगों को निर्भय होकर कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में शामिल करने की प्रेरणा दी । नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर टीका लगवाया, इसके लिए उन्हें बधाई।
उन्होंने कहा कि टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का मनोबल बढा़ने और राजद-कांग्रेस जैसे दलों के दुष्प्रचार को निष्प्रभावी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने स्वयं टीका लगवा कर जो रास्ता दिखाया है, उसका अनुसरण सभी जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। जब सांसद, विधायक और मुखिया तक टीके लगवायेंगे, तब दूसरे चरण के टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आम लोगों के मन में कोई संदेह नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में जिस दृढ़ता के साथ प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा कर लाखों लोगों का जीवन बचाया, उस कठिन दौर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, विशेष ट्रेने चलवा कर लाखों मजदूरों की मदद की और कोरोना का टीका विकसित कराने में भी सफलता पायी, उसी दृढ़ता के साथ उन्होंने अपने शरीर पर टीका लगवा कर आम लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया।
कोरोना काल से बाहर निकलने के लिए “जान भी, जहान भी” का सूत्र देने वाले प्रधानमंत्री मोदी का आभार।