गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह नवडीहा ओपी अंतर्गत कुरहोबिंदों पंचायत के उखोरेसाल गांव में बुधवार की शाम दर्दनाक घटना में दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चे को शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि घटना के वक्त दोनों बच्चे खेल रहें थे. आग लगने के बाद खलिहान में रखे रजाई व पुआल में आग पूरी तरह से पकड़ ली और दोनों बच्चे अंदर ही फंस गए. आग की लपट इतनी भयावह थी कि दोनों बच्चों की मौत गई. ग्रामीणों की माने तो जिस वक्त अगलगी की घटना घटी उस वक्त मौके पर किसी के मौजूद नहीं रहने के कारण बच्चों को बचाया नहीं जा सका.
खेलने के क्रम में ही दोनों बच्चे पुआल के खलिहान में बने एक झोपड़ी में जाकर छिप गये. इसी बीच खलिहान में अचानक आग लगी जिसके बाद दोनों बच्चे आग की चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गई. मृतकों में एक 5 वर्ष की बच्ची व एक 4 वर्ष का बच्चा शामिल है. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम लगभग गांव के दक्षिण लगभग दो सौ मीटर दूरी पर स्थित खलिहान में बने झोपड़ी में दो बच्चे खेल रहे थे. मृतकों में सुदामा कुमारी (5 वर्ष), पिता-प्रदीप यादव व सूरज यादव (4वर्ष) पिता-कैलाश यादव शामिल है. दोनों बच्चे पुआल से बने झोपड़ी में खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग गई. लेकिन आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृत बच्चे गांव के ही सरकारी मध्य विद्यालय में कक्षा एक में पढाई करते थे. दोनों बच्चों के पिता काफी गरीब है और किसी तरह दैनिक मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना के बाद दोनों बच्चों की मां बार-बार बेहोश हो रही थी.