कल भी टेम्पो लुटा गया था और लूटपाट का विरोध करने पर मारी थी गोली
स्थानीय निवासी रोज लूटपाट से सहमे, पुलिस का डर नहीं लुटेरों को
विजय शंकर
पटना । शुक्रवार की शाम कंकडबाग कॉलोनी के 100 माध्यम आय वर्गीय/एमआईजी क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने एक युवती से गले की सोने की चैन छीन ली । युवती अपने माता-पिता के पास कुछ दिन पहले बैंगलोर से आई थी। पुलिस की उदासीनता के कारण लुटेरे बेख़ौफ़ हैं और निडर होकर लूटपाट कर रहे हैं । पुलिसिया उदासीनता का प्रमाण है कि कल घटना के तीन घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई थी ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती ने विरोध किया,लेकिन चैन बचाने में सफल नहीं रही । यह घटना अति व्यस्त आवासीय इलाके में हुई, जहां पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, अवकाश प्राप्त अधिकारियों का मकान है, आवास है ।
इस सम्बन्ध में कंकडबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है । मगर पुलिस शिकायत दर्ज नहीं होने से पल्ला नहीं झार सकती । स्थानीय लोग कहते हैं कि कंकडबाग इलाके में रोज छिनतैती हो रही है और रहने वाले लोग भयाक्रांत हो गए है क्योंकि पुलिस रक्षा नहीं कर पा रही है ।
कल सुबह इसी स्थल से 200 मीटर दूर ही एक छात्र को लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई थी । अभी वह अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है ।
