पटना । बिहार के गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने मछली व्यवसायी को गोली मार दी । हमलावर मौके से फरार हो गये । घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया । पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया ।
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के सबेया मोड़ पर रूपनचक गांव के रहने वाले मछली व्यवसायी जय बहादुर सिंह अपने भतीजे के साथ सबेया मोड़ पर चाय पीने पहुंचे थे । बताया गया है कि जैसे ही जय बहादुर बाइक से उतरकर होटल की ओर बढ़े, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी । गोली लगने से जय बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये । फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच बदमाश मौके से भाग निकले । लोगों की मदद से उन्हें हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
मछली व्यवसायी की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर से हंगामा करते हुए शव को हथुआ मोड़ पर रख दिया । इस दौरान रोड जामकर प्रदर्शन किया गया. बीच सड़क पर टायर जला दिये गये । हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस भी आक्रोशित भीड़ का निशाना बन गई । लोगों ने पुलिस के वाहनों पर हमला कर दिया । हालात बेकाबू होते देख मौके पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कई थाने की पुलिस को बुला लिया । सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी भी पहुंच गए । पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया ।