धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद), भारत सरकार का संस्थान एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट रांची के सौजन्य से झारखंड रिफ्रेक्टरी मेन्युफेक्चरर्स एसोसिएसन चिरकुंडा के सहयोग से गुरुवार को कुमारधुबी क्लब में गवर्मेंट ई-मार्केटप्लस (जेम पोर्टल) को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विभाग के सहायक निदेशक सुदीप पॉल व विद्यापति पात्रा ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जेम पोर्टल के बारे में उद्योगपतियों को विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रोडक्ट को जेम पोर्टल पर निबंधित करा कर अपलोड कर सके । कहा कि पूरे भारतवर्ष में सरकार का निर्देश है कि सभी सरकारी संस्थान ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जेम पोर्टल से खरीदारी कर सकते हैं । ऐसी स्थिति में उद्योग मालिकों के समक्ष यह जरूरी हो गया है कि यदि वे अपना प्रोडक्ट सरकारी संस्थान में बेचना चाहते हैं तो उनका प्रोडक्ट जेम पोर्टल पर निबंधित व अपलोड होना चाहिए । बताया कि उद्यमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि घर बैठे वे जेम पोर्टल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को पूरे देश में कहीं भी बेच सकते हैं । इस पोर्टल में यह भी सुविधा है कि यदि उद्यमी किसी एक राज्य में ही अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो वे सिर्फ उसी राज्य के लिए निबंधन करा सकते हैं । इस क्षेत्र में जेम पोर्टल को ले एमएसएमई का यह पहला वर्कशॉप था जिसमें रिफ्रेक्टरी इंडस्ट्री से जुड़े काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । कुछ लोगों ने निबंधन भी कराया और प्रोडक्ट भी अपलोड किया । मौके पर इंभेस्टिगेटर सुजीत कुमार, विशेषज्ञ राजकिशोर पंडित, एसोसिएसन के पन्नालाल रक्षित,श्रवण अग्रवाल,जीके मट्टू, राजेश कुमार सिंह,विवेक सिंह, कन्हैया कुमार,सौरव राय,अर्को रक्षित,अभिक जालान,प्रवीर पाचाल,संजू गुप्ता,अंकित गाडयान, राहुल गाडयान,अमित अग्रवाल, डोली कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।