ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मांग

विजय शंकर
पटना । ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट ने पालीगंज से विधायक रहे जनार्दन शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है और कहा है कि स्वर्गीय जनार्दन शर्मा का स्वच्छ राजनीति में बड़ा योगदान रहा है और जातपात की भावना से ऊपर उठकर उन्होंने काम किया था । कल सुबह उनका पार्थिक शरीर दिल्ली से पटना आ जाएगा और उसके बाद अंत्येष्टि की जाएगी । उल्लेखनीय है कि वेंटिलेटर सपोर्ट काम नही किया, बीपी बिलकुल गिर गया जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका । ढाई महीने से दिल्ली में इलाजरत पालीगंज के पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा ने आज निजी अस्पताल में दम तोडा ।
आज ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट की बैठक पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी जिसमें ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट के नेताओं ने शोक संवेदना जताई और कहा कि फ्रंट के महामंत्री रहे जनार्दन शर्मा ने फ्रंट के गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी और उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता ।
ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार ने एक अच्छे नेता को खो दिया है । मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है और सच्चा मित्र खो दिया , उसकी भरपाई फिलहाल संभव नहीं है ।
बैठक में ब्रह्मर्षि सामाजिक राजनीतिक फ्रंट के अध्यक्ष व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामजतन सिन्हा ने जनार्दन शर्मा के निधन पर कहा कि उन्होंने एक कुशल राजनीतिज्ञ और सच्चा मित्र खो दिया है , ईश्वर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । बैठक में पूर्व सांसद अरुण कुमार , वीणा शाही समेत फ्रंट के कई नेता शामिल थे ।
इधर श्री राजाराम पाण्डेय ने शोक सन्देश में कहा कि ABVP के कार्यकर्ता , 74आंदोलन के सेनानी, पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा जिंदगी की जंग हार गए । प्रभु उनके परिजनों और हम सब को दुःख सहन शक्ति प्रदान करें । वेंटिलेटर सपोर्ट काम नही किया,बीपी बिलकुल गिर गया जिससे डाक्टर बचा नहीं पाए ।