Vijay shankar
पटना। राज्य डीलर संघ के नेता श्री रमेश प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्रीमती लेसी सिंह से राज्य के सभी राशन डीलरों को प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन निर्धारित करने का मांग किया हैं। श्री सिंह ने सरकार से कहा कि राशन डीलर कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने सरकार से इसके साथ ही कार्डधारियों के हित में सोचते हुए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर खाद्य तेल, दाल, चीनी आदि की भी व्यवस्था करने की पहल करने का आग्रह भी किया हैं।
श्री सिंह ने कहा की बिहार की नीतीश सरकार जनहित की सरकार है और वे हमारी मांगों को भी अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जनहित के मुद्दे को राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्रीमती लेसी सिंह गंभीरता से अवश्य ही लेंगे।