बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। राजभवन से मंगलवार को जारी बयान में बताया कि वह कल रवाना हों गए । सीएम ममता बनर्जी के साथ टकराव और राज्य में हिंसा की घटनाओं के बीच जगदीप धनखड़ का दिल्ली दौरा सुर्खियों में है। वह तीन दिनों, 18 जून तक दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।नवह केंद्रीय गृह मंत्रालय को हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर रिपोर्ट दे सकते हैं। बता दें कि राज्यपाल ममता सरकार पर हिंसा को लेकर लगातार हमला बोलते रहे हैं। एक दिन पहले ही राजभवन में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ बैठक की थी और कहा था कि लोकतंत्र बंगाल में आखरी सांस ले रहा है।