पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है ताकि पार्टी के समर्पित साथीगण आपसी तालमेल और एकजुटता के साथ कार्य कर सके। इसके तहत पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों व नवगठित प्रोकोष्ठों के अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें 15 अप्रैल तक पार्टी के सभी नवगठित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज्य के तमाम सांगठनिक जिलों में भ्रमण करने और इस दौरान सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यक्रमों और उनकी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी के समर्पित एवं सक्रिय साथियों को चिन्हित कर प्रकोष्ठ के प्रदेश कमिटी, जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी का गठन करने को कहा गया है।
वही प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए अनुशासन के साथ पार्टी के लिए काम करने का विशेष दिशा निर्देश भी जारी की है। इसके तहत पत्र जारी कर पार्टी के सभी साथियों को आगाह किया गया है की अनाधिकृत रूप से सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम के द्वारा यदि कोई अनावश्यक दिशा निर्देश मिलता है तो उसे नजरअंदाज करें और पार्टी द्वारा अधिकृत पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने श्रीमती सुहेली मेहता को तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद से विमुक्त किया है।
पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देश की प्रति संलग्न है :-
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव
दिनांक 17 फरवरी 2022 को नव-गठित प्रकोष्ठों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद, श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ उपस्थित हुये।
बैठक में निर्णय किया गया कि दिनांक 15 अप्रैल 2022 तक पार्टी के सभी नव-गठित प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्ष राज्य के तमाम सांगठनिक जिला में भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान दल के सर्वमान्य नेता श्री नीतीष कुमार एवं पार्टी के समर्पित एवं सक्रिय साथियों को चिन्ह्ति कर प्रकोष्ठों के प्रदेष कमिटी, जिला कमिटी एवं प्रखण्ड कमिटी का गठन करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेष कमिटी के गठन के प्रस्ताव को पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री उमेष सिंह कुषवाहा के अनुमोदन के उपरान्त जारी किया जाएगा। साथ ही प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष के मनोनयन के लिए प्रत्येक जिला से तीन नामों का प्रस्ताव पार्टी के जिलाध्यक्ष की सहमति से प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्ष तैयार करेंगे और पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष से विमर्ष के उपरान्त जिलाध्यक्ष का मनोनयन प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।
इसी तरह प्रकोष्ठों के प्रखण्ड अध्यक्ष के मनोनयन के लिए पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष की सहमति से तीन नामों के पैनल से प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष के अनुमोदन उपरान्त ही प्रकोष्ठों के प्रखण्ड अध्यक्ष का मनोनयन प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष द्वारा की जायेगी। उक्त सभी प्रक्रिया को 15 मई 2022 के पूर्व संपन्न कर लिया जायेगा।
छात्र प्रकोष्ठ में केवल प्रदेष स्तरीय, विष्वविद्यालय स्तरीय एवं महाविद्यालय स्तरीय कमिटी का गठन किया जायेगा। (जिला स्तर पर छात्र की इकाई गठीत नहीं होगी) क्योंकि छात्रों का संबंध विद्यालय, महाविद्यालय एवं विष्वविद्यालय तक है।
प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उन समर्पित कार्यकर्ताओं को भी चिन्ह्ति करेंगे और संगठन से जोड़ने की लिये प्रयास करेंगे जो किसी कारणवष सक्रिय नहीं हैं।
(मृत्युंजय कुमार सिंह)
महासचिव मुख्यालय