अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद के नजदीक पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित कपड़े के गोदाम में बुधवार को आग लग गई। इसके बाद, विस्फोट होने की वजह से गोदाम ध्वस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मलबे से 12 लोगों को निकाला और एलजी अस्पताल में शिफ्ट किया।
उन्होंने कहा कि पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत का गोदाम आग लगने के बाद विस्फोट होने की वजह से ढह गया। 12 घायलों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।