पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर कर रही जाँच
गुमला । झारखंड के गुमला में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । घटना के बाद अफरातफरी मच गई और सुचना पर सीआरपीएफ के अधिकरी और गुमला पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । मृत जवान मेरठ का रहने वाला था और उसका नाम सोमपाल सिंह था । 158बी कंपनी में उसकी तैनाती थी. कुछ दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था । गुमला जिले बनारी पिकेट में उसकी तैनाती थी । जानकारी के अनुसार खुदकुशी के लिये जिस हथियार का प्रयोग किया गया, वह किसी और जवान का था । हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि घटना हत्या की है या आत्महत्या की क्योंकि आत्महत्या आमतौर पर अपने ही हथियार से की जाती है ।