विजय शंकर 

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) का अब 7 सितंबर से लगेगा जनता दरबार । हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री के साथ विचार विमर्श के उपरांत पार्टी के मंत्री एवं विधायकों की मौजूदगी में होने वाली 31 अगस्त से जनता दरबार को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम पार्टी के द्वारा 7 सितंबर को जनता दरबार लगाई जाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन विभागीय कार्य से दिल्ली में रहेंगे । पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं के पटना में नहीं रहने के कारण 31 अगस्त 2021 (मंगलवार) से प्रारंभ होने वाली जनता दरबार को स्थगित कर 7 सितंबर से जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है।
अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अब 7 सितंबर (मंगलवार) को 11:00 बजे हम पार्टी के मंत्री एवं विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर जनता दरबार लगाई जाएगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *