विजय शंकर
पटना । हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में उनके पटना आवास पर बैठक संपन्न हुई l
विधायक दल की बैठक में फैसला-
# विधायक दल की बैठक में पार्टी से सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहें।
# सदन के पूरे कार्यवाही के दैरान सभी को उपस्थित रहने की बात हुई।
# बिहार के विकास से जुडे हर मुद्दे पर सरकार के साथ खडे रहने का निर्णय लिया गया।
# हर स्थित परिस्थिति में सरकार के साथ खडे रहने की बीत हुई।
# उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की प्रतिमा जब्त करने की निंदा हुई।