uttarakhand bureau
लक्सर : लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा वाले रास्ते पर काफी देर तक मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 1 बदमाश के पैर पर गोली लगी हुई है। पुलिस घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गई, जहां समाचार लिखे जाने तक बदमाश का उपचार जारी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकडकर कोतवाली भिजवा दिया। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने वाले बदमाश फिर से किसी घटना को अंजाम देने में लिए हरिद्वार आये हुए है।
सूचना पर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इसके अलावा सूचना पाकर एसओजी व अन्य पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें लक्सर-रुड़की रोड पर घेर लिया, जहां करीब आधे घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें शकील पुत्र सत्तार निवासी खिवई थाना सलूरपुर जिला मेरठ के पैर में गोली लगी हुई है व दूसरा बदमाश नाम नामालूम है। घायल के बाद पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गयी, जहां उसका उपचार चल रहा है। जबकि दूसरा पुलिस हिरासत में है।