रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : बरवाअड्डा में बीते दिनों मृत जूता दुकान चलाने वाले जिस अनाथ लावारिश नेवाल बहादुर की अंतिम क्रिया के साथ ससम्मान अंत्येष्टि की गई थी। उस बहादुर कि बुधवार को पूरे विधि विधान कर्मकांड के साथ बरवाअड्डा चेंबर, ह्यूमैनिटी ग्रुप धनबाद एवं नव भारत हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने मिलकर श्राद्धभोज का आयोजन किया। टुंडी रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट सामूहिक भोज का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने दिवंगत आत्मा के नाम पर पुष्प अर्पित किए। एवं प्रसाद के रूप में 500 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन में पूड़ी, पटल आलू-बैगन की सब्जी, बुंदिया, पापड़, मीठा आदि की व्यवस्था रही। 11 ब्राह्मणों के भोजन और दक्षिणा इसकी शुरूआत हुई।
इसके पश्चात लालमणि वृद्धाश्रम टुंडी के वृद्धजनों को भी भोजन प्रदान किया। वही हिंदू रीति-रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कर पप्पू सिंह ने पिंडदान किया। इस मौके पर मनोज पांडेय, शंकर शर्मा, राजकुमार मंडल, पीतांबर हजारी, मनोज विश्वकर्मा, संभु नारायण झा, मिथलेश दास, अजय राय, सपन ओझा, रंजीत शर्मा, दिलीप रावनी, बिजरंगी राय, विक्रम मंडल, रविसंगम यादव, अनीश वर्मा, शैलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।