युगपुरुष चतुरानन दास सम्मान से कई छात्र सम्मानित किए गए
विजय शंकर
पटना । भारत के स्वतंत्रा संग्राम में अंग्रेजो को छक्का छुड़ाने वाले 1937 के विधान सभा चुनाव में सबसे अधिक वोट से जितने वाले स्व बाबू चतुरानन दास स्मृति मेघा सम्मान से मैट्रिक और इंटर में सफ़ल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में स्नेहा कर्ण, श्रेया कुमारी, मिताली कुमारी,जागृति कुमारी, अंजली कुमारी , सुरभी सिन्हा, आदित्य राज प्रमुख थे।
कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की ओर से आज कंकड़बाग में आयाेजित कार्यकर्म में युग पुरूष बाबू चतुरानन दास जी के तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के पश्चात् जदयूनेता मनोज लाल दास मनु ने आशीष बचन देते हुए कहा कि चतुरानन दास आज़ादी के पहिले के राजनेता थे जिन्होंने आंदोलन के साथ साथ शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया । ऐसे महापुरूष के नाम पर समाज के बच्चो जो अपनी जिन्दगी के शुरुआती दौर में है उन्हे सम्मान कर नई दिशा दी जा रही है। आज के बच्चो को अपने समाज के महापुरुषों के बारे में अवगत कराना सही अर्थों में शिक्षा का सम्मान होगा।
डीएवी के शिक्षक सुनील कुमार दास ने कहा कि अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले छात्र छात्राओं को मंच ने जो सम्मान देने की परंपरा की शुरुआत की है उसे समाज के लिय कार्यरत अन्य संस्थाओं को शुरुआत करने की भी जरुरत है। मंच के संस्थापक राजेश कुमार कंठ ने कहा कि मिथिलांचल हमेशा हर क्षैत्र में अग्रणी रहा है। इस क्षेत्र के बारे में छात्र छात्राओं के बीच इसी तरह का कार्यकर्म अयोजित कर उन्हे समाज के महापुरूष की जानकारी उपलब्ध कराएगी ।
मंच के महासचिव बैधनाथ लाल दास ,के वी लाल , मनोज कुमार, रश्मि सिन्हा, राजीव रंजन, चंचला सिन्हा,प्रीति कुमारी, सुलभा सिन्हा , संजीत कुमार कर्ण, दुर्गेश कुमार कर्ण ने बच्चो को आशीष देते हुए कहा कि चतुरानन दास जैसे महापुरूष के जीवनी का अध्ययन कर उनके द्वारा शिक्षा के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने कैरियर के जिन्दगी में सफलता को आगे बढ़ाए।
सफ़ल विधार्थियो को गायिका सपना कर्ण, राजेश कंठ, सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। अन्त में रश्मि सिन्हा, मनोज कुमार और सपना कर्ण ने अपने गीतों से उपस्थित लोगों को मन मोह लिया।