पेशावर । पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। इस आत्मघाती विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 65 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया है।
धमाके के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बम विस्फोट की जांच हो रही है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम ब्लास्ट की घटना जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुई है। पेशावर स्थित मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनी गई थी।
धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। यह एक शिया मस्जिद जो काफी व्यस्ततम इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आत्मघाती हमला मालूम पड़ रहा है । रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है। हमले में जख्मी 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।