आक्रोशित किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी,
Yogesh suryawanshi, 21दिसम्बर 2023
सिवनी/बादलपार ,(मध्य प्रदेश) विद्युत वितरण केंद्र बादलपार के अंतर्गत आने वाले ग्राम चक्की खमरिया, भालीवाडा, अंबिका कॉलोनी, सिल्लौर के सैकड़ो किसानों की उपस्थिति में गुरुवार को बादलपार विद्युत वितरण केंद्र पहुंचे आक्रोशित किसानों ने बिजली कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी के साथ अपनी मांग राखी किसानों ने बताया कि विगत दिनों पूर्व भी किसानों के द्वारा विद्युत मंडल का घेराव किया गया था। कोई समस्या हल नहीं की गई तो अगर किसानो की बोल्टेज समस्या 2 दिन मे समाधान नहीं हुआ तो आक्रोशित किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।
किसानों ने बताया कि वर्तमान समय में खेत में गेहूं की फसल में पानी सिंचाई में भारी असुविधा हो रही है। जिससे किसानों को लो वोल्टेज के कारण मोटर नहीं उठ पा रही है। जबरदस्ती मोटर उठाने की कोशिश करते हैं तो मोटर जल रही है। लिखित शिकायत संबंधित अधिकारी एवं चौकी प्रभारी को दिया।
*इनका कहना है*
मेरे संज्ञान में नही था आपके द्वारा बताया गया किसानों की समस्या का सम्बंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देने की बात कही- जी डी वासनिक मुख्य अभियंता जबलपुर