इंडिया’ गठबंधन से केन्द्र में बैठे लोगों को आ रहा पसीना: ललन सिंह
आज देश में लोकतंत्र की आत्मा कराह रही: उमेश कुशवाहा
बिहार में तरक्की की रफ्तार अन्य राज्यों से ज्यादा: विजय चौधरी
नालंदा की माटी का लाल ही संविधान की रक्षा करेगा: ललन सर्राफ
राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भव्य समापन
Vijay shankar
राजगीर/पटना । राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ ने की और संचालन जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने किया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक ई0 सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन सिंह, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, विधायक श्री जितेन्द्र कुमार, श्री कौशल किशोर, विधानपार्षद श्रीमती रीना यादव, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री रणविजय कुमार, बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन श्री विद्यानंद विकल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, जीएसटी एक्सपर्ट श्री राजेश खेतान, पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व उम्मीदवार श्री असगर शमीम, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी प्रो. संतोष दास पान, नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष मो. अरशद, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बनारस प्रसाद, बिहारशरीफ नगर अध्यक्ष श्री गुलरेज अंसारी, प्रदेश पदाधिकारी श्री राजू गुप्ता, डॉ. अर्जुन प्रसाद, श्री ललन प्रसाद कुशवाहा, श्री अरविन्द कुमार निराला ‘सिन्दूरिया’, श्री गणेश कानू, मो. इसराइल राईन, श्री रामनरेश कुमार, श्री रामनगीना चैरसिया, श्री मिथिलेश कुमार, श्री संतोष चैधरी, श्री विजयकांत, श्री संजय गुप्ता, श्री रिशु कुमार, श्री सुजित पाठक, श्री कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आज देश में आपातकाल से भी आगे की स्थति है। इतिहास को बदलने की, पूरे लोकतंत्र को एक व्यक्ति के नाम पर करने की कोशिश हो रही है। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से लड़ने की बात करते हैं. ऐसा बोलने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। 70 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला उनकी वाशिंग मशीन में जाकर बेदाग हो जाता है। तुष्टिकरण की राजनीति सबसे अधिक कोई करता है, तो वे स्वयं प्रधानमंत्री हैं और जहाँ तक परिवारवाद की बात है, तो उसके खिलाफ बोलने का हक इस देश में केवल हमारे नेता श्री नीतीश कुमार को है, जिनके परिवार के किसी सदस्य को लोग नहीं जानते। श्री ललन सिंह ने आगे कहा कि आज हमारा देश खतरे में है। अगर देश में लोकतंत्र को फिर स्थापित करना है तो हमें सजग रहना होगा और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश गांव-गांव और जन-जन तक पहुँचाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन से आज केन्द्र में बैठे लोगों को पसीना आ रहा है और इसका श्रेय हमारे नेता को जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने जैसे बिहार का कायाकल्प किया, वैसे ही अब पूरे देश का करने की जरूरत है, जिसकी सूरत को केन्द्र की तानाशाह सरकार ने बिगाड़ कर रख दिया है। हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को ये सरकार खत्म करने पर तुली है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग चरम पर है और लोकतंत्र की आत्मा कराह रही है। अग्निवीर जैसी योजना लाकर इन लोगों ने हमारे देश के नौजवानों को छलने का काम किया है। 2024 में हमें हर हाल में मोदी-शाह और उनकी टोली को सत्ता से बेदखल करना है। हमें बिहार से लोकसभा की 40 की 40 सीटें इंडिया गठबंधन की झोली में डालनी है।
बिहार सरकार के वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह हमारे नेता श्री नीतीश कुमार की उपलब्धि और उनकी सोच का नतीजा है कि बिहार में तरक्की की रफ्तार अन्य राज्यों से ज्यादा है। बहुआयामी गरीबी सूचकांक के हाल में जारी आंकड़े के अनुसार देश में गरीबी घटने की दर 9.98 प्रतिशत है, जबकि बिहार में यह दर 18.13 प्रतिशत है। यानि बिहार में गरीबी घटने की दर देश से दोगुनी है। देश के विकास के जो आंकड़े प्रधानमंत्री बताते हैं उसमें बिहार का बड़ा योगदान है, यह हमलोगों के लिए गौरव की बात है।
विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जिस भाजपा-मुक्त भारत का संकल्प लिया है, उसे 2024 में पूरा करके दिखाना है। उन्होंने कहा कि नालंदा की माटी का लाल ही संविधान की रक्षा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में एक ओर जंतर-मंतर पर बैठी पहलवान बेटियां प्रताड़ित की जाती हैं और दूसरी ओर मणिपुर में हमारी बेटियों को निर्वस्त्र घुमया जाता है, लेकिन इस संवेदनहीन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक था, लेकिन नहीं मिला। ये सरकार बार-बार नोट बदलती है, इस बार हमलोग नोट के साथ अपना वोट भी बदल कर इन्हें सबक सिखाएंगे।
विधानपार्षद एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपावालों का राष्ट्रवाद हो, हिंदुत्व हो या उनका छप्पन इंच का सीना हो दृ सब फर्जी है। लोकसभा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की दहाड़ का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल घोषणापत्र जारी करना जानते हैं, लेकिन उनकी कोई घोषणा पूरी नहीं होती। वहीं, दूसरी ओर हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ‘निश्चय’ करते हैं और उसे पूरा करते हैं। केन्द्र की मोदी सरकार की एकमात्र चिन्ता अपने चहेते उद्योगपतियों की तिजोरी भरना और अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को लागू करना है। दुनिया में सबसे अधिक बार इंटरनेट की सेवा बाधित करने का काम मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में हुआ है और ऐसा सामाजिक और धार्मिक उन्माद के कारण हुआ है। ये शर्मनाक बात है।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता के प्रयत्नों से ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने आकार लिया है और अब इसे इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता। 2024 में हमें फिरकापरस्त ताकतों को जवाब देना है।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने कहा कि जदयू की विचारधारा ही हमारी ताकत है, जो हमारे विरोधियों के पास नहीं है। अब हमें आधुनिक तकनीक से भी स्वयं को लैस करना है।
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्धनजी प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों को एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी होगी और अपने नेता का संदेश हर हाट, हर बाजार तक पहुँचाना होगा।
ध्यातव्य है कि आज ही ललन सर्राफ के नेतृत्व में राजगीर के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई।