क्षेत्रित पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती ताविशी बेहाल पांडे को सम्मान में गुलदस्ता देते बिहार चैम्बर अध्यक्ष पी.के अग्रवाल

आनलाईन व्यवस्था से दलालों पर लगा अंकुश, सुलभ हुआ पासपोर्ट बनाना:ताविशी बेहाल पांडे   

चैम्बर प्रांगण में व्यवसायियों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने की बैठक

उप पासपोर्ट अधिकारी जी0 सी0 दास को सम्मानित करते उपाध्यक्ष एन के ठाकुर

vijay shankar  

पटना : क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बेहाल पांडे ने सोमवार को चैम्बर के ज्ञापन का जवाब देते हुए बताया कि पासपोर्ट की ऑन लाइन व्यवस्था हो जाने के कारण लोगों को सुविधा हुई है । दलालों पर अंकुश लगा है और दलालों पर कारवाई हो रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है । छपरा, सीवान ,गोपालगंज समेत कई जिलों में दलालों पर आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं । उन्होंने कहा कि दूर-दराज के लोग जो कम पढ़े लिखे हैं या कम्प्यूटर फ्रेंडली नहीं है, वह पासपोर्ट बनाने के लिए मात्र 100 रुपये के शुल्क देकर वसुधा केन्द्र से मदद ले सकते हैं ।

चैम्बर के ज्ञापन पर ताविशी बेहाल पांडे ने बिन्दुबार जवाब दिया और कहा कि विभिन्न जिलों के लोगों को डोकुमेंट वैरीफिकेशन हेतु पटना आने की आवश्यकता नहीं है, वह अपना डोकमेंट डाक या रजिर्स्ट ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं । और अगर 6 माह से अधिक समय से अस्थायी पते पर रह रहे हैं तो अपना वेरिफिकेशन अस्थायी पते पर भी वहां के पासपोर्ट आफिस में जाकर व पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट बनाना चाहते हैं जिसके कारण समस्या पैदा होती है क्योंकि वे लोग उलट-पुलट फार्म को भर देतें उन्होंने अनुरोध किया पासपोर्ट का आवेदन स्वयं भरें।

साथ ही उन्होंने बताया कि वे इसके लिए वे राज्य के युवाओं को कॉलेज में जानकर फौर्म को भरने के लिए बतायाएंगे । उन्होंने आगे बताया कि उनका प्रयास है कि लोगों को पासपोर्ट कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़े एक बार में ही उनका सारा कार्य हो जाए । बैठक में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के उप पासपोर्ट अधिकारी जी0 सी0 दास भी सम्मिलित हुए । चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बेहाल पांडे को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मान दिया ।  वहीँ उप पासपोर्ट अधिकारी जी0 सी0 दास को उपाध्यक्ष एन के ठाकुर ने गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मान दिया ।

बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रांगण में पासपोर्ट से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हेतु उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ हुयी बैठक में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना श्रीमती ताविशी बेहाल पांडे को चैम्बर ने जो ज्ञापन दिया उसे उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने पढ़कर व्यवसायियों की बात रखी ।

मोमेंटो देते चैम्बर के अध्यक्ष पी के अग्रवाल

चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पहले की अपेक्षा काफी सुविधा बढ़ी है और इसमें पारदर्शिता भी आयी है जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं । साथ ही उन्होंने पासपोर्ट अधिकारी को बताया कि व्यवसायी लोग अपने बिजनेस पर्पस से या पुत्र-पुत्री के दूसरे स्थानों पर रहने के कारण उन्हें निवास स्थान बदलने की विवशता हो जाती है , अतः वैसी परिस्थिति में यदि वे अपना पासपोर्ट में निवास स्थान बदलने का आवेदन देते हैं तो उनके लिए पुलिस वैरिफिकेशन को अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए । क्योंकि पासपोर्ट में उनका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो पुलिस वैरिफिकेशन कराने का प्रावधान व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता है ।

श्री अग्रवाल ने चैम्बर की ओर से पासपोर्ट से संबंधित एक स्मार-पत्र क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को समर्पित किया जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित थे – वैसे लोग जो कम्प्यूटर फ्रेंडली नहीं है उनके लिए पासपोर्ट कार्यालय में समुचित संख्या में ‘‘सहायता केन्द्र’’ की स्थापना की जाए, पासपोर्ट के आवेदन की सत्यापन की व्यवस्था संबंधित जिला में ही हो ताकि आवेदक को पटना नहीं आना पड़े । पुलिस सत्यापन के लिए समय सीमा का निर्धारण हो, दूर-दराज के पासपोर्ट सेवा केन्द्र का बराबर मोनेटरिंग हो, जब-तक आरोप साबित नहीं हो या न्यायालय द्वारा अभियोग गठित नहीं किया गया हो तब-तक केवल इस आधार पर की आप पर आपराधिक मुकदमें हैं पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि व्यवसाय के क्रम में व्यवसायियों पर शंका के आधार पर भी मुकदमें दायर किये जाते हैं और न्यायालय का निर्णय आने में काफी लम्बा समय लग जाता है तथा छः माह में कम से कम एक बार पासपोर्ट अदालत आयोजित किया जाना चाहिए जिससे कि आवेदक अपनी बातों को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के समक्ष रख सकें ।

बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल के साथ-साथ वरीय सदस्य सुभाष कुमार पटवारी,शशि मोहन, पशुपति नाथ पाण्डेय, डॉ0 रमेश गॉंधी, विवेक साह,  गौरव साह,  आशीष शंकर, सावल राम ड्रोलिया, अजय गुप्ता, उत्पल सेन, सुबोध कुमार जेन, प्रदीप चौरसिया, अनिल पचीसिया, प्रो बी एन विश्वकर्मा के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यसायी बैठक में सम्मिलित हुए एवं अपना-अपना सुझाव दिया । धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर ने किया । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *