बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के यज्ञशाला में शनिवार को गीता जयंती के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के द्वारा हवन कार्य किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज शनिवार के दिन हिंदू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण ने अर्जुन को महाभारत की युद्ध भूमि में गीता का उपदेश दिया था। इसलिए इस तिथि को संपूर्ण भारत में गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि गीता के उपदेशों को आज के परिवेश में अपनाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि छात्र अपने शैक्षणिक जीवन में श्रीमद भगवत गीता का पाठ जरूर करें, एवं उसके उपदेशों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्रों को बताया गीता के उपदेश हमें जीवन में सदैव प्रयत्नशील एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हवन कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बी.डी. मिश्रा एवं वीरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए विद्यालय की छात्रा अपराजिता श्रीवास्तव एवं अनन्या मिश्रा ने अपने वक्तव्य से लोगों का दिल जीत लिया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्रों के भजन कार्यक्रम से हुआ। विद्यालय के संगीत शिक्षक सी.पी. मिश्रा एवं इंद्रनील मित्रा की देखरेख में छात्रों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, पटनायक अनिल कुमार, शरद श्रीवास्तव, बी.के. मंडल, परमेश्वर दुबे, पवन पांडे, वीके सिंह, कविता, विकास आदि शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया