बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के यज्ञशाला में शनिवार को गीता जयंती के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के द्वारा हवन कार्य किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज शनिवार के दिन हिंदू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण ने अर्जुन को महाभारत की युद्ध भूमि में गीता का उपदेश दिया था। इसलिए इस तिथि को संपूर्ण भारत में गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि गीता के उपदेशों को आज के परिवेश में अपनाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि छात्र अपने शैक्षणिक जीवन में श्रीमद भगवत गीता का पाठ जरूर करें, एवं उसके उपदेशों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्रों को बताया गीता के उपदेश हमें जीवन में सदैव प्रयत्नशील एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हवन कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बी.डी. मिश्रा एवं वीरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए विद्यालय की छात्रा अपराजिता श्रीवास्तव एवं अनन्या मिश्रा ने अपने वक्तव्य से लोगों का दिल जीत लिया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्रों के भजन कार्यक्रम से हुआ। विद्यालय के संगीत शिक्षक सी.पी. मिश्रा एवं इंद्रनील मित्रा की देखरेख में छात्रों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, पटनायक अनिल कुमार, शरद श्रीवास्तव, बी.के. मंडल, परमेश्वर दुबे, पवन पांडे, वीके सिंह, कविता, विकास आदि शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।